देख लो! स्मार्ट सिटी में अढ़ाई साल में महज 18 करोड़ के काम

By: Dec 22nd, 2018 12:05 am

धर्मशाला—पीएम नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आने से पहले सवाल उठना शुरू हो गया है कि ये कैसी स्मार्ट सिटी? दो सालों में मात्र 18 करोड़ के प्रोजेक्ट पर ही कामकाज शुरू हो पाया है। वहीं, शहर को स्मार्ट बनाने के पहली किस्त के तहत जारी हुए 228 करोड़ में से 210 करोड़ अभी भी धूल ही फांक रहे हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साढ़े तीन सौ करोड़ की योजनाएं तो बनाई है, लेकिन अब तक धरातल में शुरू ही नहीं हो पाई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की शहरों को स्मार्ट बनाने की योजना पहाड़ी राज्य हिमाचल के धर्मशाला में धड़ाम हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में देश के एक सौ शहरों को स्मार्ट बनाकर मॉडल के रूप में विकसित किए जाने की स्मार्ट सिटी योजना शुरू की थी। इसके तहत धर्मशाला को पहले एक सौ शहरों में शिमला से विवाद के कारण स्थान नहीं मिल पाया था, लेकिन इसके बाद फास्ट ट्रैक के तहत पहले 25 शहरों में स्थान बनाने में कामयाब रहा था, लेकिन अढ़ाई वर्षों के बाद भी स्मार्ट सिटी धर्मशाला पहले चरण के 2106 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट भी तैयार किए गए हैं। इसमें हिमाचल को पहाड़ी राज्य होने के कारण 90ः10 के अनुपात से केंद्र सराकर से बजट प्रदान किया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार ने पहली किस्त के रूप में 186 करोड़ रुपए भी लगभग दो वर्ष पहले जारी कर दिए हैं। इसमें राज्य सरकार ने अपना शेयर प्रदान कर दिया है, जिसके बाद 228 करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला के अंकाउट में धूल फांक रहा है, लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत जमीनी स्तर पर अब तक मात्र 18 करोड़ रुपए के काम ही शुरू हो पाए हैं, जबकि 210 करोड़ का बजट को अब तक किसी भी विकास कार्य में खर्च ही नहीं किया गया है। हालांकि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 362 करोड़ रुपए बजट के तहत कार्य किए जाने के लिए प्रोपोजल तैयार किए हैं। साथ ही जल्द ही कार्य टेंडर किए जाने की भी बात की जा रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी का मिशन धर्मशाला में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।

पीएम होंगे अनजान

हालांकि प्रदेश सरकार अपने एक वर्ष के जश्न और बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को स्मार्ट सिटी में बुलाने जा रही है, लेकिन स्मार्ट सिटी की जमीनी हकीकत कुछ और ही है, जिससे पीएम मोदी भी पूरी तरह से अनजान होंगे। हालांकि इससे पहले अपनी सुस्त चाल के कारण स्मार्ट सिटी धर्मशाला को कंेद्रीय शहरी मंत्रालय से फटकार भी लग चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App