देश में शांति लाएगा करतारपुर कोरिडोर

By: Dec 15th, 2018 12:02 am

पंजाब विधानसभा में डेरा बाबा नानक-करतारपुर मुद्दे पर प्रस्ताव पेश करने के दौरान बोले सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि करतारपुर कोरीडोर भारत-पाकिस्तान के बीच अमन का सेतु बनेगा। उन्होंने विधानसभा में डेरा बाबा नानक-करतारपुर कोरिडोर मुद्दे पर प्रस्ताव पेश करते हुए सभी पार्टियों को राज्य में अमन-शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें उस दिन का इंतजार है, जब वो आप सभी के साथ मिलकर करतारपुर गुरुद्वारा माथा टेकने जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी संभव है, जब सीमा पार से भी शांति का पैगाम सभी को दिखाई दे। इस स्थान पर गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 साल बिताए ।  विरोधी दल उनके बयान को धार्मिक फायदे के लिए तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं । राजनीति तथा धर्म दोनों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए। उन्होंने पाक गुप्तचर एजेंसी आईएसआई आतंकवाद को पूरा समर्थन देकर जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब में अस्थिरता पैदा करना चाहती है। पंजाब की रक्षा के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी राज्य में शांति, कानून व्यवस्था और सद्भावना का माहौल भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने तो सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के आसपास कई एकड़ की जमीन के बदले अपनी जमीन पाकिस्तान को देने की बात करनी चाहिए। बाद में सभी ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। कैप्टन सिंह ने कोरिडोर खोलने के लिए पंजाब तथा मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार को अगले साल नवंबर में  गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले इस कारिडोर को शुरू करने के लिए सभी जरूरी कार्य मुकम्मल करने चाहिए। केंद्र सुरक्षा के मामले पर पूरी तरह सजग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App