धर्मशाला के वरुण सेना में लेफ्टिनेंट

By: Dec 15th, 2018 12:03 am

शाहपुर  –  श्यामनगर धर्मशाला के वरुण शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वरुण  शर्मा आठ दिसंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी से डेढ़ वर्ष के कड़े प्रशिक्षण के बाद पासआउट हुए हैं। वरुण ने दसवीं तक की शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल और जमा दो की शिक्षा आधुनिक पब्लिक स्कूल  सिद्धबाड़ी से प्राप्त की है।  इसके बाद हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बीएससी की  व  एनसीसी का प्रशिक्षण लेकर सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया। उनकी पहली नियुक्ति कर्नाटक के बेलगाम में हुई। वरुण शर्मा  के पिता नरेश  शर्मा बीएसएनएल में चीफ  सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए हैं  व माता राजोल में शिक्षा विभाग में  बतौर अधीक्षक कार्यरत हैं। वरुण शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व शिक्षकों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App