धर्मशाला में विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

By: Dec 17th, 2018 12:15 am

मंत्री किशन कपूर ने बहादुरों को किया सलाम; कहा, दस लाख से संवारा जाएगा शहीद स्मारक

धर्मशाला  – वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के शहीद स्मारक धर्मशाला में 47वें विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने शिरकत की। उन्होंने शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कपूर ने कहा कि चार परमवीर चक्र संग 985 सेना सम्मान वीरभूमि ने अपने नाम किए हैं। श्री कपूर ने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए सभी देशवासियों को सैनिकों का ऋणी बताया। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक धर्मशाला का सौंदर्यीकरण 10 लाख रुपए से किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा कि सभी लोग भारतीय सैनिकों के ऋणी हैं, जो देश की सीमाओं को अक्षुण बनाए रखने के लिए दिन-रात सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के बहादुर सैनिक मातृभूमि की रक्षा में सदैव आगे रहे हैं। भारतीय सेनाओं में कांगड़ा जिले के सैनिकों ने अतुलनीय साहस, देशभक्ति और कर्त्तव्य परायणता के मामले में हमेशा मिसाल कायम की है और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है। मंत्री ने कहा कि वर्ष 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध ऐतिहासिक युद्ध में प्रदेश के 195 बहादुर सैनिक शहीद हुए। 1999 के कारगिल युद्ध में देश भर में कुल चार परमवीर चक्रों में से दो हिमाचल के सैनिकों को प्रदान किए गए थे। अभी तक चार हिमाचली सैनिकों को परमवीर चक्र, 10 को महावीर चक्र, 51 को वीरचक्र, 89 को शौर्य चक्र, दो को अशोक चक्र तथा 985 अन्य मेडल प्रदान किए गए हैं। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सिख रेजिमेंट द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसकी सराहना की। उन्होंने शहीद स्मारक परिसर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष केकेएस डढवाल, उपाध्यक्ष कर्नल जयगणेश सिंह, सैनिक बोर्ड के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा, अधिशाषी अभियंता सुशील डढवाल, ललित मोहन, ओंकार भारती, कैप्टन पुरुषोत्तम, इंद्र सिंह भारद्वाज, डीडी टांक, एमडी शर्मा, ओपी टांक, निर्मल शर्मा, उर्मिला राणा, संतोष कटोच, प्रदीप सेठी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग, कई गणमान्य व्यक्ति तथा एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।

मंडी-ऊना में याद किए रणबांकुरे

मंडी, ऊना – मंडी नगर में लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इंदिरा मार्केट में शहीद स्मारक का नींव पत्थर रखा और शहीदों की वीर पत्नियों को सम्मानित किया। ऊना में विजय दिवस के अवसर पर सैनिक सेवा परिषद ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App