नर्क सी जिंदगी जी रहे दस हिमाचली

By: Dec 31st, 2018 12:15 am

सऊदी अरब में फंसे युवकों के परिजनों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

सुंदरनगर  – सऊदी अरब में काम करने की चाह में गए 14 भारतीय युवकों में से सात जेल व तीन सऊदी मालिक के पास एक महीने से बुरी तरह फंसे हुए हैं और नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। युवकों की वतन वापसी के लिए सरकार भी पीछे हटती दिख रही है, क्योंकि डेढ़ महीने बाद भी सरकार उनकी वतन वापसी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है और सभी युवक सऊदी में बंधक बने हुए है, वहीं इस मामले में मंडी जिला से तीन व पंजाब से संबंध रखने वाले एक युवक की घर वापसी हो चुकी है। इसमें सुंदरनगर के हरजिंद्र सिंह, बल्ह उपमंडल के गांव डडोह के अश्वनी संख्यान व बनौण के जोगिंद्र की घर वापसी हो पाई है। अन्य दस बंधकों की रिहाई को लेकर रविवार को बंधकों के परिजनों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर इकट्ठे होकर सरकार से फिर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने कहा कि डेढ़ महीने से सऊदी में सभी दस युवक नर्क जैसी जिंदगी जी रहे हैं और धोखेबाज एजेंट्स की जमानत हो जाने के बाद सभी तीन एजेंट जेल से बाहर हैं और सात युवक जेल के अंदर और तीन युवकों से कपंनी मालिक जबरदस्ती काम करवा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का ये कैसा कानून है, जिसने धोखा किया, वह जेल से बाहर हैं और पीडि़त जेल के अंदर। परिजनों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से सरकार सिर्फ चार युवकों की वतन वापसी करवा पाई है और अन्य दस युवकों की वतन वापसी में कोई रुचि नहीं दिख रही। जेल के अंदर सात लोग बीमार पड़े हैं। तीन से कंपनी मालिक जबरदस्ती काम करवा रहा है परिजनों ने कहा की पिछले डेढ़ महीने से सरकार और प्रशासन का हर दरवाजा खटखटाया है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा पाई है।

खुद दिल्ली जाकर सुषमा स्वराज से मांगेंगे मदद

अब परिजनों ने मन बना लिया है कि अपने स्तर पर दिल्ली पहुंच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से न्याय की फिर गुहार लगाई जाएगी, ताकि सऊदी में फंसे युवकों की जल्द वापसी हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App