नाटकों के जरिए बताईं सरकारी स्कीमें

By: Dec 6th, 2018 12:11 am

तेलका –  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल ने डांड और सालवा में नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। नाट्य दल के कलाकारों ने गीत और नाटक की प्रस्तुति से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाई। कलाकारों में एकता हमारा धर्म और आज हिमाचल बढ़ चुका जैसे गीतों से न केवल लोगों को विभिन्न योजनाओंं और स्कीमों से अवगत करवाया, वहीं एकता का भी संदेश दिया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक नशा नाश है,पेश करके लोगों तक नशे के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह भी दी। नुक्कड़ नाटक में कलाकार हिमांशु, कृष्ण, रितु, संतोष, रूहानी, राजेश, खेत सिंह सोनी और दीप शामिल रहे। कार्यक्रम मे सभी सरकारी स्कीमों पर भी विस्तार से अलख जगाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सालवां की पंचायत प्रधान आशा कुमारी, वार्ड सदस्य व सहायक लोक संपर्क अधिकारी डलहौजी केहर सिंह विशेष तौर से मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App