नालागढ़-ढेरोंवाल सड़क की टायरिंग का काम शुरू

By: Dec 4th, 2018 12:05 am

नालागढ़—भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने सोमवार को नालागढ़-ढेरोंवाल सड़क की टायरिंग केकाम का विधिवत शुभारंभ किया। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से विकास कार्य हो रहे हंै। सीएम ने क्षेत्र की हर मांग को पुरा किया है और क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल में रूके पड़े विकास कार्याें को गति प्रदान की है। पूर्व विधायक ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि इस सड़क की हालत बदतर हो चुकी थी, क्षेत्रवासी अरसे से इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। क्योंकि यह मार्ग नालागढ़ को रोपड़ को जोड़ने का कार्य करती है, इस सड़क के किनारे पर बड़ी तादाद में उद्योग भी स्थापित हैं। इसलिए यहां पर ट्रैफिक भी ज्यादा होता है, लेकिन पिछले कई वर्षों से इस सड़क की खस्ताहालत के चलते उद्योग एवं जन सामान्य के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी । केएल ठाकुर ने बताया कि 22 फरवरी को खेड़ा में आयोजित जनसभा में  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उन्होंने  इस सड़क के लिए पांच करोड़ की मांग रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच से इस सड़क के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कुछ ही दिनों बाद यह राशि स्वीकृत भी कर दी गई, जिस पर आज टायरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।  पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बताया कि इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए केंद्र से स्वीकृति मिल चुकी है, जिसकी डीपीआर पुणे की एक एजेंसी तैयार कर रही है। इस सड़क से राष्ट्रीय राजमार्ग, जिसका घनौली- ढेरोंवाल- नालागढ़-रामशहर-कुनिहार- शमला तक बनेगी। जिससे हिमाचल के साथ लगते पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल के जिला ऊना, कांगड़ा एवं मैदानी क्षेत्रों से शिमला जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी और कम समय में वह शिमला पहुंच सकेंगे । इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के साथ ही बद्दी-पिंजौर होते हुए शिमला जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक वॉल्यूम भी कम होगा। इस दौरान जिला परिषद यशवंत सिंह, मझोली पंचायत प्रधान सुच्चा सिंह, बीडीसी चेयरमैन गुरबख्श चौधरी पूर्व प्रधान प्रीतम दास, उपप्रधान मंझोली राजेंद्र राजी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सैनी, भाजयुमो उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा,अंकुश राय, जोगिंदर सिंह, अमरीक सिंह, धर्मपाल पप्पू, महेंद्र सिंह, हरबंस सिंह, नरवीर सिंह जस्सा, पूर्व प्रधान पलासी हरभजन सिंह, अशोक कुमार, वेद व्यास तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App