निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोनिका  फर्स्ट

By: Dec 7th, 2018 12:08 am

 चंबा —डिग्री कालेज चंबा में नशा मुक्ति अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि ओपी शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्यातिथि डा. मोनिका ने अपने संबोधन में छात्रों को बेहतर इनसान बनना जीवन का सबसे अच्छा लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य हैं इसलिए आपके सपनों में उड़ान होनी चाहिए। डा. मोनिका ने कहा कि नशा नाश का दूसरा नाम है। इसलिए सभी नशे से दूर रहें। इससे पूर्व कालेज प्राचार्य डा. शिवदयाल ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता ओपी शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा नशा के तमाम दुष्प्रभावों पर चर्चा की और छात्रों से नशामुक्ति हेतु समाज को जागरूक करने की विभिन्न तरीकों का जिक्र  किया। कार्यक्रम का संचालन डा. संतोष ने किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक और भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।  कालेज के प्राचार्य डा. शिवदयाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नशा निवारण पर पद यात्रा निकाली। इसके अलावा छात्रों के लिए निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोनिका राणा, लाघवी शर्मा और मोहिनी ठाकुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नारा लेखन प्रतियोगिता में हेमंत कुमार पहले, जितेंद्र कुमार दूसरे और सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मोनिका राणा ने पहला, अमित ने दूसरा और अभेक सिंह ने तीसरा स्थान पाया।  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App