नींबू की पैदावार भरपूर, पैसा नहीं

By: Dec 14th, 2018 12:05 am

नादौन —विकास खंड नादौन में इस बार नींबू-वर्गीय फलों की अच्छी पैदावार होने के बावजूद किसानों-बागबानों को अच्छे दाम न मिलने से उनके चेहरे मायूस बने हुए हैं। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा इन फलों गलगल, संतरा, मालटा व नींबू आदि का समर्थन मूल्य घोषित न करने और सरकार की ओर से इनकी खरीद के लिए कोई भी प्रबंध न करना बना हुआ है। बागबानों व किसानों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में इन फलों को आजकल कौडि़यों के भाव खरीदा जा रहा है, जबकि मौसम बदलते ही इनके व्यापारी किसानों से कौडि़यों के दामों में खरीद कर आगे बेचकर मोटी कमाई करते हैं। उन्हांेने बताया कि आजकल उनके लगाए गए गलगल के पेड़ फलों से भरे पड़े हैं, परंतु उनका कोई खरीददार नहीं मिल रहा है, जबकि अब इन पेड़ों पर आगे अगली फसल का भी फूल आने के समय को काफी कम टाइम बाकी रह गया है। उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि सेब की तरह इन फलों के लिए भी न्यूनतम खरीद मूल्य अतिशीघ्र निर्धारित करे, ताकि उनके खून-पसीने की कमाई सार्थक हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App