न्यू ईयर से पहले ट्रैफिक जाम में फंसा मनाली

By: Dec 31st, 2018 12:07 am

रविवार को स्नो प्वाइंट के रास्तों के अलावा शहर की सड़कों पर थमे गाडि़यों के पहिए

मनाली – पर्यटक नगरी मनाली न्यू ईयर से पहले ही जाम हो गई है। सैलानियों की बढ़ रही संख्या से जहां पर्यटन करोबारी खासे खुश हैं, वहीं रविवार को मनाली के सभी पर्यटक स्थलों के रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। रविवार को सोलंगनाला से मनाली, हिडिंबा मंदिर से मनू रंगशाला, अलेउ से मनाली व रांगड़ी से मनाली तक ट्रैफिक जाम में सैलानियों को घंटों फंसा रहना पड़ा। ऐसे में पुलिस का ट्रैफिक को लेकर बनाया गया मास्टर प्लान भी सफल होता नहीं दिखा। न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंच रहे देश-विदेश के सैलानियों से जहां मनाली गुलजार हो गई है, वहीं यहां लग रहा ट्रैफिक जाम सैलानियों के लिए बढ़ी अफत बनकर उभरा है। शहर में भले ही पुलिस प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक कर दिया हो, लेकिन फिर भी ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिनलता नहीं दिखाई दे रहा है। यहां बता दें कि रविवार सुबह मनाली के स्नो प्वाइंटों पर मौज-मस्ती करने के लिए रवाना हुए सैलानियों को ट्रैफिक जाम में इस कदर फंसना पड़ा कि उनका अधिकतर समय सड़क पर ही बिता। यही नहीं मनाली से सोलंगनाला की तरफ लगे ट्रैफिक जाम को बहाल करवाने के लिए पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसी तरह  रांगड़ी से मनाली की ओर लगे ट्रैफिक जाम भी सैलानियों के लिए खासा सिरदर्द बना रहा। यहां बता दें कि प्रशासन ने न्यू ईयर पर मनाली में उमड़ रही सैलानियों की संख्या को ध्यान में रख पहले ही तीन जनवरी तक वोल्वो बसों की एंट्री शहर में बंद कर रखी है। वोल्वो बसों को ग्रीन टैक्स बैरियर से आगे आने की अनुमति नहीं दी गई है। लिहाजा ग्रीन टैक्स बैरियर से जहां सैलानियों को टैक्सियों में सफर कर अपने होटलों तक पहुंचना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी शहर तक पहुंचने के लिए सैलानियों को ट्रैफिक जाम से जुझना पड़ रहा है। मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को न्यू ईयर पर मिल रहा टैफिक जाम खासा तंग कर रहा है। पर्यटन करोबारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को न्यू ईयर को लेकर थोडी और तैयारी करनी चाहिए थी। पर्यटन करोबारी रजत, निलेश, रमन, सन्नी का कहना है कि शहर में सैलानियों के साथ-साथ वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। सड़कों पर ट्रैफिक काफी ज्यादा हो गया है। ऐसे में शहर में वन वे की गई ट्रैफिक व्यवस्था भी सफल नहीं हो पा रही है। उनका कहना है कि वाहनों को पार्क करने के लिए प्रयाप्त स्थल न हो पाने के कारण मनाली में ट्रैफिक जाम सबसे के लिए परेशानी बना हुआ है। रविवार को भी मनाली के अधिकतर स्थलों में दिन भर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। उधर, डीएसपी मनाली शेर सिंह का कहना है कि मनाली के ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए  पुलिस ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि उन सभी स्थलों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जहां ट्रैफिक जाम लगता है। उन्होंने कहा कि न्यू ईयर पर मनाली आने वाले सैलानियों को ट्रैफिक जाम से न जुझना पड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी मनाली में तैनात किया गया है और इन जवानों को विशेष तौर पर कहा गया है कि ट्रैफिक पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा सोमवार को पुलिस के जवान सुबह से लेकर देर रात तक शहर में विशेष गश्त करते रहेंगे और जहां पर भी टै्रफिक जाम की समस्या पेश आएगी उसका तुरंत समाधान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App