पंचकूला में एनपीए पर चर्चा

By: Dec 8th, 2018 12:01 am

देना बैंक के एमडी कर्नम शेखर की बैंक प्रंबधकों से बैठक

पंचकूला -भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर संचालित देना बैंक के एमडी एवं सीईओ कर्नम शेखर ने कहा है कि एनपीए को कम करने से ही बैंकिंग प्रणाली मजबूत होगी, जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पंचकूला आए कर्नम शेखर ने उत्तर भारतीय जोन व लुधियाणा जोन के अंतर्गत आती सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सभी प्रबंधकों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के बैंकों के कारोबार, खाता धारकों, ऋणदाताओं व ऋण वसूली के विषय पर रिपोर्ट पेश की। कर्नम शेखर ने कहा कि पिछले कुछ समय से एनपीए में हो रही वृद्धि बैंकों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। सभी बैंक इसके समाधान हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। एनपीए को कम करने के उद्देश्य से ही देना ने यह परियोजना शुरू की है। बैंक प्रबंधकों को किसी भी समूह या व्यक्ति को कर्ज देने से पहले न केवल सभी औपचारिकताओं को ईमानदारी के साथ पूरा करना चाहिए, बल्कि कर्ज लेने वाले व्यक्ति अथवा फर्म की पृष्ठभूमि का भी पता लगाना चाहिए, जिससे कर्ज की राशि वसूलने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बैंकों के वर्तमान 16 हजार करोड़ रुपए के एनपीए को मार्च 2019 तक कम करके 9999 करोड़ तक लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके चलते देना बैंक ने समूचे देश में ‘मिशन 9999’ शुरू किया है। इसे देशभर की शाखाओं में लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर भारत के जोनल प्रबंधक मोहल लाल रोहिल्ला व लुधियाना जोन के प्रबंधक वाईके गुप्ता समेत तमाम बैंकों के प्रबंधक एवं अधिकारी मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App