पंजाब ने ठुकराया केंद्र का बिजली बिल

By: Dec 1st, 2018 12:01 am

जालंधर —पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मसौदा बिजली (संशोधन) विधेयक, 2018 को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह देश की संघीय संरचना पर प्रत्यक्ष हमला है। पंजाब राज बिजली बोर्ड (पीएसईबी) इंजीनियर्स एसोसिएशन की बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा और पशुपालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिजली एक समवर्ती विषय है और केंद्र राज्यों से संबंधित  एक तरफा निर्णय नहीं ले सकता। मुख्य संरक्षक पदमजीत सिंह और अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्युत इंजीनियर्स संघ शैलेंद्र दुबे, बलदेव सिंह सरां सीएमडी पीएसपीसीएल, वेणु प्रसाद सचिव (पावर) ने सभा को संबोधित किया। बैठक में एचपीएसईबी लिमिटेड में सुनील ग्रोवर एमडी, एके जैन कानूनी सचिव, वीके गुप्ता प्रवक्ता, एआईपीईएफ और उत्तरी राज्यों के अन्य प्रमुख इंजीनियरों ने भी भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सूद  ने अपने संबोधन में पीएसपीसीएल और पीएसटीसीएल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App