पंजाब में पंचायती चुनाव 30 को

By: Dec 8th, 2018 12:01 am

राज्य चुनाव आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन; 15 से भरे जाएंगे नामांकन, आचार संहिता लागू

चंडीगढ़ -राज्य चुनाव कमिश्नर पंजाब जग्पाल सिंह संधू ने राज्य की 13276 पंचायतों के चुनाव करवाने संबंधी प्रोग्राम का ऐलान कर दिया। इस संबंधी राज्य चुनाव कमिश्नर द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राज्यभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण होने तक लागू रहेगी। इस बारे में जग्पाल सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चुनाव संबंधी नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तारीख 15 दिसंबर, 2018 को शुरू होगी और तारीख 19 दिसंबर तक संबंधी रिटर्निंग अफसर के पास नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि 21 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। तारीख 30 दिसंबर को प्रातः काल 8ः00 से शाम 4ः00 बजे तक वोट पड़ेंगे और वोटों की संख्या और नतीजों का ऐलान इसी दिन वोट पड़ने का अमल मुकम्मल होने के बाद किया जाएगा। श्री संधू ने कहा कि 13276 पंचायतों के लिए 83831 पंचों का चयन किया जाएगा, जिनमें से अनुसूचित जाति के लिए 17811, अनुसूचित जाति महिला के लिए 12634, आम वर्ग महिलाओं के लिए 22690, पिछड़ी श्रेणियों के लिए 4381 और आम वर्ग के लिए 26315 सीटें हैं।

निश्चित राशि खर्च कर सकेंगे सरपंच, पंच

राज्य चुनाव कमिशनर ने बताया कि इन चुनावों के दौरान उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले खर्च की सीमा सरपंच के लिए 30 हजार रुपए निश्चित की गई है, जबकि पंचों के लिए 20 हजार रुपए है। संधू ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए राज्य में कुल 12787395 वोटरों का नाम दर्ज हैं, जिनमें से 6688245 पुरुष वोटर, 6099245 महिला और 97 तीसरा लिंग वोटर हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App