पगार को तरसे एमडीएस ट्रेनी डाक्टर

By: Dec 11th, 2018 12:02 am

कांगड़ा। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में एमडीएस प्रशिक्षु चिकित्सकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन न मिलने के चलते इन प्रशिक्षु चिकित्सकों में भारी रोष पनप रहा है। टीएमसी रेजीडेंट डाक्टर्ज एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से इन चिकित्सकों को जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अमित राणा तथा प्रेस सचिव डा. हर्षवर्धन सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेडिपर्सन एक्ट में प्रस्तावित संशोधन का भी विरोध किया है। इस एक्ट को गैर जमानती अपराधों की श्रेणी से बाहर किया जाता है, तो चिकित्सकों एवं स्टाफ के खिलाफ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाआें को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस एक्ट को गैर जमानती ही रखा जाए। आरडीए पदाधिकारियों ने कहा कि स्नातकोत्तर डिग्रियों के लिए अनिवार्य 10 लाख रुपए की बैंक गारंटी की वजह से मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले विद्यार्थी आर्थिक एवं मानसिक बोझ महसूस कर रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App