परमार इंटरनेशनल में ‘डायमंड की झांझर’ 

By: Dec 8th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक—क्षेत्र के प्रतिष्ठित परमार इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके मुख्यातिथि परमार एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन ओपी परमार रहे,जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक भूपिंद्र राणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन से हुआ। ततपश्चात निदेशक भूपिंद्र राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि परमार स्कूल अपने अनुशासन, चरित्रता, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, बेहतर परीक्षा परिणाम और अत्याधुनिक स्वच्छता युक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से जिला के नामी स्कूलों में शुमार हो चुका है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के अतिरिक्त जनरल अवेयरनेस, योगा कक्षाओं, साइंस मॉडल, हैंडराइटिंग प्रतियोगिता, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, हिंदी, अंग्रेजी लेखन एवं खेल संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी ऑल इंडिया स्कूल लेवल कराटे चैंपियनशिप दिल्ली में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। जबकि इस मौके पर मुख्यातिथि ओपी परमार ने कहा कि परमार स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में सीबीआई पाठ्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को मोबाइल फोन देने की जगह अच्छे संस्कार दें, ताकि उनका बुढ़ापा अच्छी तरह से गुजर सके और अच्छे समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने घोषणा कि 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले विद्यार्थियों की एडमिशन माफ कर दी जाएगी। जबकि सरकारी स्कूल में 80 प्रतिशत अंक लेने वाला विद्यार्थी अगर उनके स्कूल में दाखिला लेता है तो उन्हें भी एडमिशन में राहत दी जाएगी।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

वाइस चेयरमैन बलदेव परमार, प्रधानाचार्य अजय जसवाल, रेणु ठाकुर, सुनीता ठाकुर, प्रोमिला ठाकुर, एसएस राणा, एडवोकेट प्रिंस सूद, अजय ठाकुर, एमएल शर्मा, अंकुश रत्न, अनु डढवाल, दिनेश ठाकुर, तरसेम लाल, सतदेव पराशर, सुरेंद्र सिंह, संजय वर्मा, संतोख, केहर सिंह राणा, यशपाल, पुनीत, परमजीत, तरसेम, नरेश शर्मा, दिनेश, सुमन सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App