पहाड़ी क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस पहुंचाएगी सुविधाएं

By: Dec 20th, 2018 12:00 am

चमोली – राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के लिए 26 जनवरी से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। पोखरी में पांच दिवसीय हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी, ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव के अंतिम दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह  जानकारी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में मरीजों को इलाज के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को दूर करने के लिए 26 जनवरी से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के समस्त 22 लाख 50 हजार परिवारों को स्वास्थ्य बीमा से कवर किया जा रहा है। इसमें पांच लाख तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। 25 दिसंबर से सभी परिवारों को इस बीमा से जोड़ा जाएगा। रावत ने कहा कि पिरूल से हो रही वन हानि को रोकने और पहाड़ों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए पिरूल उपयोग में विद्युत उत्पादन की कवायद शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस नीति से राज्य में जैव ईंधन से हर साल 150 मेगावाट से अधिक बिजली के उत्पादन की संभावना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेले के आयोजन के लिए दो लाख, नंदप्रयाग नगर पंचायत के लिए 50 लाख, पोखरी में बी फार्मा, डिग्री कालेज में विज्ञान संकाय के लिए भवन निर्माण, पोखरी लोनिवि गेस्ट हाउस का पुनर्निर्माण, पोखरी चोपड़ा मोटर मार्ग, उडामांडा रोड डामरीकरण, हरिशंकर-कैलब के लिए चार किमी सड़क की स्वीकृति, गैरपुल से गैरगांव तक सड़क, वनखुरी थाला बैंड को मौनखाल मिलाने की स्वीकृति की घोषणा की। इसके  अतिरिक्त गौचर मेले के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से की गई मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पंचायत पोखरी के नाली निर्माण, सड़कों की दशा सुधारने तथा कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि क्षेत्र की जिन सड़कों के टेंडर हो चुके है, उन पर तत्त्काल कार्य शुरू हो जाएंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा हरक सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र भंडारी समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App