पांवटा में हार्डवेयर की दुकान राख

By: Dec 6th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में मंगलवार देर शाम हुई हार्डवेयर की दुकान में आगजनी से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी से दुकानदार को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि करीब एक करोड़ रुपए का सामान बचा लिया गया। हालांकि समय रहते आग पर दमकल अधिकारियों द्वारा काबू पा लिया गया और बड़े नुकसान से बचाव हो सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की देर शाम पांवटा साहिब के महाराजा अग्रसेन चौक (वाई प्वाइंट) स्थित राजस्थान हार्डवेयर एंड मशीनरी स्टोर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टुकड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूर्णतया काबू पा लिया। इस आगजनी में करीब चार लाख रुपए के प्लाई बोर्ड, काउंटर, बैरिंग, बैल्ट, वेल्डिंग इत्यादि के सामान सहित हार्डवेयर का काफी सामान स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर पूर्णतया काबू पा लिया गया और दुकान में मौजूद करीब एक करोड़ रुपए का सामान बचा लिया गया। इस आगजनी में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। दमकल अधिकारी पांवटा साहिब प्रेम चौधरी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया में शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की यह घटना पेश आई लग रही है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया गया था। इस बीच काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App