पाक के खिलाफ पहले दिन लड़खड़ाया न्यूजीलैंड

By: Dec 4th, 2018 12:05 am

आबुधाबी (यूएई) -न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट शुरू हो गया है। शेख जाएद स्टेडियम में मैच के पहले दिन सोमवार को पाकिस्तानी गेंदबाज हावी रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड को 90 ओवर में 229/7 रन पर रोक दिया। पिछले टेस्ट में 14 विकेट लेकर कहर बरपाने वाले लेग स्पिनर यासिर शाह तीन विकेट ले चुके हैं। बिलाल आसिफ को दो और हसन अली व शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला। कप्तान केन विलियम्सन ने 176 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाए। ओपनर जीत रावल ने 45, विकेटकीपर ब्रायन वाटलिंग ने नाबाद 42 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 20 रन का योगदान दिया। टॉम लाथम (4), रॉस टेलर (0) और हामिश निकोलस (1) पूरी तरह से फेल हो गए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App