पाक के निशाने पर हमीरपुर

By: Dec 29th, 2018 12:15 am

ग्रामीण के खाते से सात लाख उड़ाए, लोकेशन बिहार की

हमीरपुर – पाकिस्तान के आईएसडी कोड सहित आई फ्रॉड कॉल ने हमीरपुर के एक व्यक्ति को सात लाख का चूना लगा दिया। फोन कॉल पाकिस्तान के आईएसडी कोड से आई है, हालांकि लोकेशन बिहार की ट्रेस हुई। व्यक्ति के विभिन्न खातों से लाखों रुपए निकाले गए हैं। पहले ठगी दो लाख 30 हजार की होने की सूचना थी। बाद में पता चला कि अन्य बैंक खातों से भी पैसे निकाल लिए गए हैं। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति अपनी जिंदगी की सारी जमापूंजी खो बैठा। पहले एक खाते से दो लाख से अधिक रुपए निकाले गए थे। बाद में जब अन्य खांतों की जांच हुई, तो पता चला कि अन्य बैंक खातों से भी करीब पांच लाख रुपए साफ हो गए हैं। पहली बार पुलिस को दी गई सूचना में करीब दो लाख 30 हजार की ऑनलाइन ठगी होने की बात कही गई थी। बाद में पता चला कि ठगी की रकम सात लाख रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। करीब एक सप्ताह पहले व्यक्ति को पाकिस्तान के आईएसडी कोड सहित कॉल आई। खुद को बैंक का अधिकारी बताकर व्यक्ति से खातों की डिटेल मांग ली गई। इन शातिरों के झांसे में आकर व्यक्ति अपने जीवन की कमाई खो बैठा। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि कॉल पाकिस्तान के आईएसडी कोड सहित थी, लेकिन बिहार की लोकेशन दर्शाई गई। पुलिस के अनुसार फोन कॉल पाकिस्तान के आईएसडी कोड से आया है। हालांकि फोन कॉल बिहार से किसी व्यक्ति ने किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस का दल बिहार रवाना हो गया है। एक पखवाड़े में फ्रॉड के तीन केस सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले बड़सर के यशवंत सिंह गांव व डाकघर दखयोड़ा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर ने भी 86 हजार की ठगी की गई। एक महिला ने खुद व्हाट्सऐप से फ्रॉड किया है। पहले नजदीकियां बढ़ाई और बाद में हजारों लेकर गायब हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App