पानी की दिक्कत दूर करेंगी 15 हौदियां

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

मैहतपुर—ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव अपर देहलां में हरी भरी फसलें देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सतपाल सत्ती जी द्वारा नई पानी की रिग चलवाकर किसानों को एक बहुत बड़ी राहत दी गई है। इस रिग के साथ-साथ करीब 15 से ज्यादा नई पानी की हौदियों को भी जोड़ा गया है। पूर्व धूमल सरकार में सतपाल सत्ती के प्रयासों से अपर देहलां में पानी की कमी को देखते हुए रिग को मंजूरी दी गई थी। इसका काम भी पूरे जोरों से चलाया गया था, लेकिन 2012 में सरकार बदलने के कारण रिग का काम पूरी तरह ठप हो गया। कांग्रेस सरकार में तो इस रिग में एक ईंट भी नहीं लगाई गई और पांच साल काम को ठप ही रहने दिया। पानी की कमी के कारण फसल नहीं हो पाती थी। गांव वाले पानी के लिए इंद्रदेव भरोसे ही रहते थे, कई बार तो हालात ऐसे हो जाते थे कि पानी के लिए कई तरह के रीति रिवाज जैसे गुड्डी फूंकनी, चंदा इकट्ठा करके भंडारा लगाना जैसे रीति-रिवाज पर भरोसा करना पड़ता था। भाजपा सरकार आते ही सतपाल सत्ती ने दोबारा गुरुद्वारा साहिब देहलां के पास ठप हुई रिग का काम जोरो-शोरो से शुरू करवाया और साथ ही नई पानी की होदिया भी बनवा डाली। इस रिग के शुरू होने से मोहल्ला लंबड़, गरुड़, ग्रेवाल ए बाड़ेबाले सहित अन्य मोहल्लों के लोगों मे खुशी की लहर है। गांववासियों ने प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का धन्यवाद किया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल ऊना के अध्यक्ष रुपिंद्र सिंह देहल, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व एग्रीकल्चर सोसाइटी देहलां के सदस्य सतनाम सिंह, करनैल सिंह, गुरदियाल सिंह, दीदार सिंह, अवतार सिंह, हरमीक सिंह, मंजीत सिंह, चनण सिंह, बख्शीश सिंह, देव सिंह, दर्शन सिंह, मास्टर ज्ञान सिंह ने सतपाल सत्ती का धन्यवाद किया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App