पालमपुर भर्ती रैली….और चलती टे्रन में चढ़ गए

By: Dec 7th, 2018 12:10 am

मारंडा-पालमपुर रेलवे स्टेशन में ओवरलोडेड रेलगाड़ी से उतारे युवक और चलते ही फिर से लटके

पालमपुर —जिला कांगड़ा के युवकों के लिए  टैरीटोरियल आर्मी की भर्ती रैली अब नौ दिसंबर को रखी गई है, जिसके चलते हजारों की  संख्या में पालमपुर पहुंचे युवक गुरुवार के दिन अपने  घरों  की ओर रवाना  हो गए। हालात ऐसे बन गए  कि मारंडा-पालमपुर रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन खचाखच भर गई। यह ट्रेन पठानकोट की ओर जा रही थी। यह ट्रेन  ओवरलोडिंग  के   कारण रोक दी गई। रेलवे स्टेशन पर इतनी अधिक भीड़ ही गई  थी कि भर्ती होने आए युवकों को  डंडे मारकर   हटाना पड़ा, लेकिन भारी संख्या में मौजूद युवक चलती ट्रेन में ही  चढ़ निकले। कई युवक खिड़कियों के साथ लटके हुए दिखाई दिए। हालांकि रेल कर्मचारियों ने इन युवकों को नीचे उतारने के भरसक प्रयास भी किए।  जैसे ही ट्रेन अपने गंतव्य  के लिए सरकने लगी, तो युवक दौड़ कर चढ़  गए। बता दें कि बुधवार की रात हजारों युवकों के लिए पालमपुर  शहर छोटा पड़ गया। जगह-जगह इन युवकों ने रात काटने के लिए सड़क के किनारे अलाव जलाए। किसी  भी विश्राम गृह में तिल धरने तक जगह नहीं थी। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने रोटरी भवन पालमपुर व आर्य समाज भवन में इन युवकों के ठहरने के लिए बंदोबस्त किया था, लेकिन वहां भी तिल धरने की जगह नहीं मिल रही थी। हालात ऐसे थे कि  ढाबों पर भी इन युवकों को लाइन लगकर खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। भारी भीड़ जुटने के कारण  सभी होटल  व  ढाबों में भारी भीड़ जमा दिखाई दी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App