पिरथीपुर में भांगडे़ पर धमाल

By: Dec 22nd, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिरथीपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11000 रुपए ऐच्छिक निधि से भेंट किए। कार्यक्रम में दानिया, नेहा एवं सहेलियों ने देशभक्ति का गीत ए देश मेरे, देश मेरे, प्रियंका, दामिनी और सहेलियों की मेरे हिकडु़ए गड़बड़ होई वले चंबे कटिया चडदिया शीर्षक गीत पर नाटी, लविश,आंचल और साथियों का स्वच्छता पर नाटक, रितेश ,बनिता और साथियों की कव्वाली तू माने या न माने दिलदारा, हसीना, शबीना एवं सहेलियों के राजस्थानी नृत्य, कर्ण, राघव एवं दोस्तों का भांगड़ा और रजनी, साक्षी एवं सहेलियों द्वारा प्रस्तुत गिद्दे ने खूब वाहवाही बटोरीं। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, राकेश जसवाल, डंगोह खुर्द के प्रधान अशोक शर्मा, उपप्रधान पवन पन्नू, पिरथीपुर के उपप्रधान केवल सिंह, डंगोह के उपप्रधान सुभाष कंवर, वरिंद्र बॉबी, रामगोपाल डोगरा, प्रिंसीपल पीसी शर्मा, प्रधानाचार्य रामपाल शर्मा, मुख्याध्यापक रवि वशिष्ट, रणजीत रंजु, सुरजीत सिंह, मलकीयत सिंह, विनीत शर्मा, आदेश, अजय शर्मा, रिनेश, सुनंदा, सलोचना, संजीव डढवाल व संजीव राजन इत्यादि उपस्थित रहे।

रितेश ने झुमाए

‘दिव्य हिमाचल’ फेम हिमाचल की आवाज के सेमीफाइनलिस्ट रहे दसवीं कक्षा के विद्यार्थी रितेश ने जैसे ही माये नी मेरिए शीर्षक गीत प्रस्तुत किया, तो पूरा पंडाल झूम उठा। रितेश की प्रस्तुति पर विधायक राजेश ठाकुर ने 1100 रुपए, रवि कुमार शर्मा ने 500, खुर्द डंगोह के उपप्रधान पवन पन्नू ने 500 और राकेश जसवाल ने 500 रुपए  बांटे।

इन्हें मिला पुरस्कार

दसवीं की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले अंकिता, बनिता, ईशा, मनीषा, नंदिनी, निधि, प्रियंका, राहुल, शिवम, जमा दो के मैरिट होल्डर  सौरभ, तीक्षा के अलावा ताज मोहम्मद, साक्षी, महरून, शबीना, जिया, सुरभि, पूनम, आंचल, साक्षी, लोविश, क्वीन, अंजलि, पायल, कविता, आदित्य, रितेश इत्यादि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App