पीएमओ में जनसंपर्क अधिकारी ठक्कर का निधन, मोदी ने जताया शोक

By: Dec 10th, 2018 10:44 am
पीएमओ में जनसंपर्क अधिकारी ठक्कर का निधन, मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी जगदीश ठक्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। श्री ठक्कर 72 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका उपचार चल रहा था, जहां रविवार की रात उनका निधन हो गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री ठक्कर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा,“ श्री ठक्कर वरिष्ठ पत्रकार थे और मैंने उनके साथ गुजरात और दिल्ली में लंबे समय तक कार्य किया। उन्होंने पहले भी गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। श्री ठक्कर के साथ तमाम पत्रकार पिछले कई सालों से संपर्क में रहे। ” उन्होंने कहा, “ अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित श्री ठक्कर सादगीप्रिय, जोशीले और दिलखुश स्वभाव के इंसान भी थे।उनके निधन से हमने एक बेहतरीन व्यक्तित्व खो दिया। मेरी उनके परिवार और हितैषियों के प्रति गहरी संवेदना है।” श्री ठक्कर ने काफी लंबे समय तक श्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ वहां काम किया ।श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App