पुलिन स्कूल के छात्र मैथ्स में कमजोर

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

भरमौर—जनजातीय उपमंडल भरमौर के स्कूलों में प्रदान की जा रही शिक्षा की परख में नित नए खुलासे हो रहे हंै। शिक्षा का स्तर इस कद्र गिर गया है कि माइनस के एक साधारण से सवाल तक का जवाब तक बच्चे नहीं दे पाए तो, अंग्रेजी व्याकरण पर भी बच्चों की पकड़ बेहद कमजोर है। शुक्रवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूलिन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हाजिरी रजिस्टर को भी जांचा। इस दौरान स्कूल के तीन शिक्षक छुट्टी पर पाए गए। स्कूल में दसवीं व जमा दो की कक्षाएं चल रही थीं। एडीएम ने दोनों कक्षाओं को साथ बैठा कर माइन्स का एक प्रश्न हल करने को दिया। लेकिन, इस प्रश्न को दसवीं कक्षा का एक छात्र ही हल कर पाया। वहीं, हिंदी के साधारण वाक्यों को कोई भी छात्र अंग्रेजी में परिवर्तित नहीं कर पाया। गौरतलब है कि व्याकरण से जुड़े इन सामान्य वाक्यों को काल के अनुसार अंग्रेजी भाषा में परिवर्तित करने जैसे विषय राजकीय विद्यालयों में छठी कक्षा से ही पढ़ाना शुरू कर दिए जाते हैं। छात्रों की स्तरहीन शिक्षा को लेकर उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों का स्तर सुधारने के लिए अध्यापकों को कक्षाओं में अतिरिक्त प्रयास करें। उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पूलिन स्कूल का औचक निरीक्षण कर शिक्षा के स्तर को जांचा है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को गुणात्मक शिक्षा बच्चों को प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App