पेंटिंग में छाए नंदलाल स्कूल के होनहार

By: Dec 1st, 2018 12:01 am

श्रीकीरतपुर साहिब— आनंदपुर साहिब में विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा की टीम की ओर से सातवीं वर्षगांठ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के होनहारों ने इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कंपीटिशन में भाई नंदलाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल सतनाम सिंह ने बताया कि  कक्षा 11वीं के मुकाबलों में अर्शप्रीत कौर ने स्केचिंग में पहला, दलजीत कौर ने पेंटिंग में दूसरा और सिमरजीत ने स्केचिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, 12वीं के छात्रों में हुई प्रतियोगिता में दविंदर सिंह ने हाफ मैराथान की 21 किलोमीटर की दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App