प्रदेश को मिलेंगे 238 फार्मासिस्ट

By: Dec 4th, 2018 12:02 am

स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती को जारी किया काउंसिलिंग शेडयूल

शिमला -प्रदेश के अस्पतालों को जल्द ही 238 फार्मासिस्ट मिलने वाले हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्टों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।  इसमें चंबा, किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल टाइम फाइनल कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि काफी समय बाद प्रदेश के अस्पतालों को फार्मासिस्ट मिलने वाले हैं, जिन्हें स्टेशन भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी, पीएचसी सहित मेडिकल कालेजों में जल्द ही फार्मासिस्ट की कमी को दूर करने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। इन पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग हैल्थ एंड वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर परिमहल में 18 से 21 दिसंबर तक फार्मासिस्ट की काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। इसके लिए रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को कॉल लैटर भी भेजे गए हैं। वहीं, जो भी फार्मासिस्ट काउंसिलिंग के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हैं, वे अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। पहली काउंसिलिंग प्रदेश के दुर्गम जिला चंबा, किन्नौर, लाहुल-स्पीति व कुल्लू के लिए 18 दिसंबर को 10 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है कि राज्य में अरसे बाद फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जा रही है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी और अस्पतालों के लिए फार्मासिस्टों नियुक्ति की जाएगी। अस्पतालों में फार्मासिस्टों की स्थिति पर गौर करें तो अभी भी प्रदेश में 300 और फार्मासिस्टों की आवश्यकता है।

प्रदेश भर में कब, कहां होगी काउंसिलिंग

   तिथि                                                जिला

18 दिसंबर                                    चंबा,  किनौर, लाहुल स्पिति व कुल्लू

19 दिसंबर                                    बिलासपुर व मंडी

20 दिसंबर                                    ऊना व हमीरपुर

21 दिसंबर                                    कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, सोलन

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App