प्री-जनमंच में उठीं समस्याओं को लेकर एक्शन मोड पर विभाग

By: Dec 2nd, 2018 12:05 am

भरमौर—रविवार को होली में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले हुए प्री-जनमंच के दौरान उठी समस्याओं के निदान के लिए उपमंडल के विभिन्न विभाग एक्शन मोड पर हैं। बिजली बोर्ड, लोक निर्माण और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग जनता की मांगों को मूर्तरूप देने के लिए फील्ड में डटे हुए हंै। लिहाजा जनमंच कार्यक्रम के बहाने जनता की समस्याओं को लेकर विभागों की गंभीरता ने इतना तो जाहिर कर दिया है कि हिमाचल सरकार का जनमंच सही मायनों में जनहित के लिए है और प्राथमिकता पर जनता की समस्याओं का भी निदान हो रहा है। जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एडीएम भरमौर पीपी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया था। इस दौरान अधिकतर लोगों ने बिजली, पेयजल और सड़कों से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा था। प्री-जनमंच में जनता द्वारा उठाई गई समस्याआंे को हल करने के लिए विभिन्न विभाग भी पूरी तरह से फील्ड में उतर चुके हैं। खुद अधिकारी स्पॉट पर कार्यों का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में बिजली बोर्ड ने उलांसा पंचायत के भुजनैली, सुलाखर और उलांसा में पीवीसी के बदलने के कार्य को अंजाम तक पहंुचाया है। इसके अलावा विभिन्न हिस्सों में बदहाल पड़ी बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य भी युद्धस्तर पर चला रखा है। इसी तरह जनता के लिए  जंजाल बन चुकी कीं-नाला से न्याग्रां तक की सड़क को भी लोक निर्माण विभाग ने चुस्त-दुरुस्त करने का काम बड़े पैमाने पर छेड़ रखा है। इस कड़ी में सड़क के अधिकतर हिस्से के गड्ढों को भी भर दिया गया है। लेकिन यहां पर मिट्टी डाल कर ही गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। कुल मिलाकर प्री-जनमंच में उठी समस्याओं के निदान हेतु विभाग डटे हुए हैं। वहीं, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग भी उनके समक्ष लाई गई पेयजल समस्याओं के निदान के लिए फील्ड में जुटा हुआ है।

आईपीएच ने टैंकों की सफाई को लेकर छेड़ा अभियान

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के भरमौर उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल टैंकों की सफाई का अभियान चलाया हुआ है। इस कड़ी में समूचे क्षेत्र के पानी के टैंकों की सफाई की जा रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता एसआर शर्मा ने बताया कि विभाग ने समूचे उपमंडल में पेयजल टैंकों की सफाई करने का निर्णय लिया है। ताकि उपभोक्ताओं को स्वच्छ पेयजल सुचारू रूप से मुहैया करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से समय-समय पर यह अभियान चलाया जाता है। लिहाजा इसी कड़ी में इन दिनों टैंकों की सफाई करवाई जा रही है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App