प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल अभिशाप: सुमित्रा

By: Dec 2nd, 2018 7:56 pm

चेन्नई –  लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा प्रणाली में विशेष क्षमताओं के निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सही तकनीक का इस्मेताल वरदान साबित हो सकता है लेकिन गलत इस्तेमाल अभिशाप भी बन सकता है। श्रीमती महाजन ने यहां एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के विशेष दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीखना एक अंतहीन प्रक्रिया है तथा स्नातक होना चुनौतीपूर्ण यात्रा की महज शुरुआता है। उन्होंने कहा, “आप ऐसे युग में रहते हैं जहां चौथी औद्योगिक क्रांति और रोबोटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे समाज और कार्यस्थल को तेजी से बदल रहे हैं।” लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि तकनीक हर किसी के जीवन के पहलू को नियंत्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भी याद रखना चाहिए कि तकनीक का सही इस्तेमाल जहां अत्यंत लाभकारी हो सकता है वहीं इसका गलत इस्तेमाल अभिशाप भी बन सकता है। उन्होंने कहा,“हमें छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमारी शिक्षा प्रणाली में विशेष क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता है। ये क्षमता छात्रों को चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाती हैं जो राष्ट्र को एक विकसित और विश्व गुरु में बदलने के हमारे राष्ट्रीय मिशन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App