फतेहगढ़ साहिब में जोड़ मेला आज से

By: Dec 26th, 2018 12:01 am

फतेहगढ़ साहिब -पंजाब के फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में बुधवार से शुरू हो रहे जोड़ मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी की शहादत को नमन कर माथा टेकेंगे। जिला प्रशासन ने तीन दिन के शहीदी सभा के आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। दोनों साहिबजादों तथा माता गुजरी को मुगल शासक औरंगजेब ने दीवार में जिंदा चिनवा दिया था। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा अकाल तख्त ने इस पावन अवसर को राजनीतिक रंग न देने की अपील की थी। इससे पहले सभी मुख्य पार्टियां सियासी कांन्फ्रेंस करती रही हैं, लेकिन इस बार अकाली दल (अमृतसर ) को छोड़कर शेष पार्टियां राजनीतिक कांफ्रेंस नहीं कर रही हैं। राजनीतिक दल अपनी उपलब्धियों का गुणगान करके तथा एक दूसरे पर कीचड़ उछालकर इस शहीदी दिवस का रंग फीका कर देती हैं। एसजीपीसी के अधिकारियों के अनुसार तीन दिन चलने वाले धार्मिक समागम के अवसर पर बुधवार को गुरुद्वारा ज्योति स्वरूप में गुरू ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मेले के आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। जिला उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस पावन अवसर पर तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब या नशा बेचता हुआ कोई पकड़ा गया तो बख्शा नहीं जाएगा। हर द्वार पर बुजुर्गों तथा महिलाओं की सुविधा के लिए बस सेवा का प्रबंध किया गया है। वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक अलका मीणा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए  तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App