फ्रांस और ब्रिटेन ने संरा सुरक्षा परिषद से बैठक का अनुरोध किया

By: Dec 4th, 2018 10:25 am

फ्रांस और ब्रिटेन ने संरा सुरक्षा परिषद से बैठक का अनुरोध किया

संयुक्त राष्ट्र के लिए फ्रांस और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों ने ईरान के परमाणु परीक्षणों पर चर्चा को लेकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बैठक का अनुरोध किया है। राजनयिक सूत्रों ने संवाद समिति स्पूतनिक को यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पाेम्पियो ने पिछले हफ्ते कहा कि ईरान ने एक मध्यम श्रेणी का बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया जो कई हथियारों को ले जाने में सक्षम था और यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प का उल्लंघन है।ईरान ने यह कहते हुए जवाब दिया, ‘ईरान का मिसाइल कार्यक्रम रक्षात्मक प्रकृति का था और देश की जरूरतों के अनुसार विकसित किया।’ ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता अबोल्फजल शेकार्ची ने रविवार को कहा कि ईरान अन्य देशों से अनुमति के बिना मिसाइल परीक्षण करेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App