बंगाणा में लगेगा दूसरा सोलर पावर प्रोजेक्ट

By: Dec 10th, 2018 12:15 am

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बना रही पावर कारपोरेशन, उद्योग विभाग के पास जमीन उपलब्ध

शिमला —ऊना जिला के बंगाणा में सरकारी क्षेत्र का दूसरा सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की सोची गई है। सूत्रों के अनुसार यहां पर उद्योग विभाग के पास जमीन भी उपलब्ध है, जिसे पावर कारपोरेशन उससे लेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर पावर कारपोरेशन ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनानी शुरू कर दी है। जल्दी ही इसका खाका सामने होगा जिसके साथ सरकार से प्रोजेक्ट आबंटन का मामला उठाया जाएगा।  हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिलासपुर जिला के श्रीनयनादेवी में पहला सोलर पावर प्रोजेक्ट तैयार कर दिया है, जिसकी क्षमता पांच मेगावाट तक की है। अब बंगाणा में दूसरा सोलर प्रोजेक्ट तैयार करने की तैयारी है, जिसकी क्षमता आठ मेगावाट तक की संभावित है। सरकारी क्षेत्र में अभी तक सोलर पावर प्रोजेक्टों के लिए ज्यादा काम नहीं हो सका है, क्योंकि यहां पर उतनी संभावनाएं भी बड़े प्रोजेक्टों की नहीं लग रही हैं। इसे देखते हुए यहां छोटे-छोटे प्रोजेक्टों का खाका खींचा गया है। बंगाणा में सौर ऊर्जा के उत्पादन की संभावनाएं देखी गई हैं। इससे पहले यहां इंजीनियरों ने इसे लेकर सर्वेक्षण भी किया है, जिसके बाद ही इस स्थान को चुना गया है। बताया जाता है कि पावर कारपोरेशन इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के बाद फंडिंग एजेंसी की तलाश करेगा। उसके पास फंडिंग एजेंसियों की कमी नहीं है। इससे पहले भी निगम के कई प्रोजेक्टों के लिए एडीबी व जर्मन बैंक फंड दे रहा है। पहला सोलर प्लांट भी विदेशी फंडिंग एजेंसी की मदद से ही लगा है, जिस पर 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई।  सरकार ने परियोजनाओं के निर्माण के लिए उसे कंपनी में परिवर्तित किया है। यही कारण है कि उसने हाइड्रो पावर के बाद सोलर पावर में भी हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में पावर कारपेरेशन के दो हाइड्रो प्रोजेक्ट काशंग व सैंज में बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके बाद तीन और परियोजना निर्माणाधीन हैं। इसी महीने मुख्यमंत्री सोलर पावर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन कर देंगे। इसके साथ ही निगम दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम तेज कर देगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App