बलद्वाड़ा में स्वयंवेवियों ने पढ़ाया सफाई का सबक

By: Dec 17th, 2018 12:01 am

मंडी – राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा में चल रहे राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व कैंप में 300 स्वयंसेवियों ने तीसरे दिन गांवों में स्वच्छता की अलख जगाई। इस दौरान बच्चों ने जहां क्षेत्र के गोद लिए गांवों के रास्तों को संवारा। वहीं लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कैंप के कमांडर शशी पाल राणा व परेड कमांडर धर्म चंद ठाकुर ने  स्वयंसेवियों को परेड अभ्यास के साथ-साथ योग, व्यायाम, प्रभात फेरी, परियोजना कार्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं, जबकि कैंप के दूसरे राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने एनएसएस विषय पर पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह डोगरा ने नशा निवारण पर विस्तृत वक्तव्य दिया। बता दें कि कैंप में मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व बिलासपुर जिला के स्कूली बच्चे शामिल हैं। शिविर में खराब मौसम के चलते लाहुल-स्पीति जिला के स्कूली बच्चे भाग नहीं पहुंच पाए है। इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक मंडी कृष्ण चंद, ललिता, राकेश धीमान, राम लाल, हर्ष लता, रतन सिंह, विनोद कुमार, रमेश चंद, कर्म भूषण, मदन लाल, रघुवीर, मनोहर लाल, लेख राम, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App