बांग्लादेश प्रीमियर लीग : स्टीव स्मिथ को बांग्लादेश ने टी-20 लीग से बाहर निकाला

By: Dec 20th, 2018 4:57 pm

स्टीव स्मिथ (फोटो- ट्विटर)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा ऐतराज जताए जाने के बाद उसने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट (बीपीएल) से बाहर कर दिया है. गेंद से छेड़खानी मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड और बिग बैश लीग में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ को पांच जनवरी से शुरू हो रहे बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलना था.वह पाकिस्तान के शोएब मलिक के विकल्प के रूप में टीम में शामिल हुए थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा ,‘टूर्नामेंट के नियम के तहत यदि कोई फ्रेंचाइजी वैकल्पिक खिलाड़ी को चुनती है, तो उसका नाम शुरुआती ड्राफ्ट में होना चाहिए, लेकिन स्मिथ का नाम नहीं था.’ उन्होंने कहा ,‘कुछ टीमों ने इस पर आपत्ति जताई तो हमने उन्हें बीपीएल से बाहर कर दिया .’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर हालांकि टूर्नामेंट में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलेंगे.मार्च में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहली बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में एक साथ खेले. कूगी ओवल में हुए मैच में ये दोनों सिडनी की अपनी-अपनी क्लब टीमों की ओर से उतरे. शेन वॉटसन भी इस मैच का हिस्सा थे.तब दर्शकों के बीच महान बल्लेबाज स्टीव वॉ और दिग्गज गेंदबाज मिशेल जॉनसन मौजूद थे. बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने इन दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इन दोनों ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ तस्वीरें खिंचाईं. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार इस दौरान दर्शकों में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रति कोई नाराजगी नहीं दिखी.उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में इसी साल हुए टेस्ट मैच में इन तीनों खिलाड़ियों को गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ पर एक-एक साल का, जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App