बागेश्वर में दूषित भोजन से दो की मौत

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

शादी समारोह में खाना खाने के बाद हुआ हादसा; दो सौ लोग बीमार, कई की अस्पताल में हालत नाजुक

नैनीताल —उत्तराखंड में बागेश्वर जनपद के कपकोट में एक शादी समारोह में खाना खाने से  लगभग दो सौ लोग बीमार हो गए, जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई तथा छह अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।  गंभीर रूप से बीमार लोगों के बेहत उपचार के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराए गए हेलिकाप्टर हल्वानी के बेस अस्पताल ले जाया गया। बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि बागेश्वर के कांडा तहसील के बासती सनगाड़ में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।  पिथौरागढ़ के बेरीनाग में सबसे अधिक बीमार लोगों को भर्ती कराया गया है।   यहां सौ से अधिक लोग भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बेरीनाग में भर्ती सात साल के प्रियांशु की शनिवार को मृत्य हो गई। इसके अलावा पांच से छह साल की मीनाक्षी की  अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल मृत्यु हो गई थी।  उन्होंने बताया कि बेरीनाग में भर्ती लोगों में से छह की हालात नाजुक है। उन्होंने बताया कि  प्रशासन इस मामले को लेकर चौकन्ना है और शनिवार सुबह ही प्रशासन से बात की गई। सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और आपदा प्रबंधन विभाग को अविलंब एक हेलिकाप्टर कपकोट भेजने के निर्देश दिए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App