बालूगंज स्कूल में घुसा सांभर

By: Dec 7th, 2018 12:07 am

स्कूल में सांभर देख हैरान रह गए छात्र, अफरा-तफरी का माहौल

शिमला –राजधानी शिमला के बालूगंज सरकारी स्कूल में गुरुवार को छात्रों की शुरूआत हैरानी भरी रही। स्कूल के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें सांभर इतने समीप से देखने को मिल जाएगा। जंगल से भटकता हुआ सांभर स्कूल में आ गया। अपने साथियों से दूर होकर सांभर के चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई दे रही थी। उक्त जानवर सुबह 8ः45 पर स्कूल परिसर में पहुंचा और सीधे शौचालय में जा छिपा। स्कूल में सुबह-सुबह उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं, अफरा-तफरी का माहौल भी इस दौरान देखा गया। खास बात यह रही कि स्कूली छात्र सांभर को देखने के लिए काफी उत्सुक रहे। छात्र उसे तब तक देखते रहे जब तक कि सांभर को वन विभाग वाले लेकर नहीं चले गए। इस दौरान पूरा दिन छात्रों व शिक्षकों में सांभर को लेकर चर्चा रही।  इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने सांभर को टूटीकंडी चिडि़याघर में पहंुचाया। जानकारी के अनुसार सांभर को हल्की चोट भी लगी है। यही वजह है कि चिडि़याघर में कुछ दिनों तक उक्त जानवरों को डाक्टरों की देख-रेख में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार जब सांभर पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि स्कूल में गलती से आए सांभर ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहंुचाया है। वन विभाग से आई जानवरों की डा. पूजा कंवर ने बताया कि सांभर का स्वास्थ्य जांचा जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App