बिलासपुर में सोलर लाइट्स की बैटरियां चोरी

By: Dec 15th, 2018 12:10 am

रिहायशी बस्तियों सहित सड़कों-चौकों पर लगाए गए थे पोल, अब छाया अंधेरा

बिलासपुर—बिलासपुर शहर में सोलर लाइट्स की बैटरियां चोरी हो रही हैं। अभी तक कई बैटरियों पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर चुके हैं। हैरत भरा यह है कि चोरों की कारगुजारी की किसी को भनक तक नहीं लग सकी। इससे जहां सरकार के राजस्व को चपत लग रही है तो वहीं, अब सोलर लाइट्स महज शोपीस बनकर रह गई हैं। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के तत्त्वावधान में शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाई गई लगभग 300 सोलर लाइटों में से कइयों की बैटरियां हालिया दिनों में चोरी हो चुकी हैं। इनमें से कई सोलर लाइटें तो रिहायशी बस्तियों के बीच लगाई गई थीं। यहां बता दें कि प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बिलासपुर शहर में भी तीन-चार साल पहले सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। हालांकि अब नई योजना के तहत एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं, लेकिन पहले से लगी सोलर लाइटें भी रात को दूधिया रोशनी बिखेरती रहती थीं। इससे रात के समय शहर की सड़कों पर उजाला फैला रहता था। पिछले कुछ अरसे से इन सोलर लाइटों की बैटरियां किसी चोर गिरोह के निशाने पर हैं। न केवल कम चहल-पहल वाली जगहों, बल्कि रिहायशी इलाकों के बीचोंबीच से भी रात के अंधेरे में इन बैटरियों पर हाथ साफ  किया जा रहा है। बुधवार रात कालेज चौक के पास एक घर के आंगन में लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई। उससे छह-सात दिन पहले भी कालेज चौक के पास से ही एक बैटरी चोरी हो गई थी। शहर के कई अन्य स्थानों से भी सोलर लाइटों की बैटरियां गायब हो चुकी हैं। बहरहाल, बैटरियां चोरी होने के कारण सोलर लाइटें महज शोपीस बनकर रह गई हैं। वहां केवल पोल और सोलर पैनल बाकी बचे हैं। जानकारी के अनुसार बाजार में एक बैटरी की कीमत लगभग दस हजार रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App