बुलंदशहर के दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: मायावती

By: Dec 4th, 2018 3:20 am

नयी दिल्ली – बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर ज़िले में भीड़ हिंसा और एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की हत्या के लिये राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।सुश्री मायावती ने मंगलवार को यहां कहा कि हर प्रकार की अराजकता को संरक्षण देने का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में अब क़ानून के रखवाले भी बलि चढ़ रहे हैं। बुलन्दशहर की सोमवार की हिंसक घटना का शिकार हुये एक पुलिस अधिकारी और एक युवक की मौत पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा और इनकी सरकारों को भीड़तंत्र के हिंसक और अराजकता के राज को खत्म करने तथा कानून का राज स्थापित करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करना चाहिये ताकि देश के संविधान और लोकतंत्र की भीड़तंत्र से रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि बुलन्दशहर की दुःखद घटना में मृतकों के परिवारों को केवल समुचित अनुग्रह राशि देना ही काफी नहीं होना चाहिये बल्कि इस हिंसा के लिये सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा समय पर दिलाना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App