बेटियों को मिलेगा वाहन चलाने का प्रशिक्षण

By: Dec 15th, 2018 12:02 am

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अंबाला में प्रशासन की विशेष पहल

अंबाला – उपायुक्त शरणदीप कौर बराड ने बताया कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अंबाला जिला की 100 छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे यातायात के लिए आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शीघ्र ही एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके ऐसे 10 गांवों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें महिला-पुरुष लिंगानुपात के आकंडे सबसे बेहतर हैं। ऐसे गांवों की आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने वाली टॉप टैन छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती बराड़ उपायुक्त कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना देने वाले महिला-पुरुष को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक लाख रुपए का नगद इनाम दिया जाता है और उसका नाम पता भी पूरी तरह गुप्त रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जनवरी से जून 2018 तक ऐसे छह मामलों में सूचना देने वालो को छह लाख रुपए का इनाम दिया जा चुका है। उन्होने कहा कि यह इनाम सूचना देने के बाद दोषी व्यक्ति के पकडे़ जाने और मुकद्मा दर्ज होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिया जाता है। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रयासों से जिला में जन्म के समय लड़के और लड़कियों का लिंगानुपात एक हजार लड़कों की तुलना में 906 लड़कियों के जन्म का आकंडा छू चुका है। इस बैठक में डीएसपी सुल्तान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा, उप सिविल सर्जन डा. बेला शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा. तरुण भंडारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि एडवोकेट मदनलाल मुरारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App