भगवतगीता पहली लाइव डाक्यूमेंटरी

By: Dec 31st, 2018 12:01 am

पठानकोट में धूमधाम से मनाया श्रीगीता जयंती महोत्सव

पठानकोट – अखिल भारतीय सनातन धर्म पथ परिषद पठानकोट की ओर से संयोजक राकेश शास्त्री व प्रधान सतीश शास्त्री के नेतृत्व में स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्रीगीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में राघवेंद्र पंचांग जम्मू के निर्माता डाक्टर चंद्रमौली रैना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवत गीता विश्व का प्रथम लाइव डाक्यूमेंटरी है। यही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जिसे खुद भगवान ने अपने मुख से प्रकट किया है, जबकि विश्व भर के अन्य सभी धर्मों के महाग्रंथ किसी न किसी विद्वान द्वारा लिखित हैं। इस अवसर पर ब्राह्मण जागृति मंच जालंधर के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर  पधारे। कार्यक्रम के दौरान श्रीराधा कृष्ण झांकी, नृत्य, सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनोहर दृश्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विजय शर्मा, रूपलाल, शिव दत्त, बीआर गुप्ता, मिथिलेश, मनु शर्मा, श्याम लाल, संदीप शर्मा, सतपाल, मंगल शर्मा, प्रवीण शर्मा, इंद्र देव, बोध राज, मोहन लाल, अनिल,  अश्विनी शर्मा, चरण कमल, वैष्णो मल्होत्रा, प्रदीप, सूरज प्रकाश, आनंद, निर्मल, डा. केवल कृष्ण, नरेंद्र, अशोक, रोहित जोशी आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App