भडि़यांकोठी स्कूल में सालाना समारोह की धूम

By: Dec 7th, 2018 12:09 am

 चंबा —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडि़यांकोठी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि विधायक पवन नैयर ने कहा कि तड़ग्रां के लिए लोग पहले जहां घरूरू के माध्यम से जाते थे, लेकिन अब यहां के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक ने बताया कि भडि़यां से बणी व कुपाहड़ा के लिए संपर्क मार्ग का भी प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में दो अतिरिक्त कमरों के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। विधायक पवन नैयर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। स्कूलों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के लिए बढि़या माहौल मिल सके। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल भाग सिंह चौहान की अगवाई में स्टाफ  ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। प्रिंसीपल भाग सिंह चौहान ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसबीर नागपाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार व पाठशाला स्टाफ  और छात्रों के अभिभावकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App