मंडी अस्पताल में बीच आपरेशन गैस खत्म, ओटी से वार्ड में शिफ्ट कर दी महिला

By: Dec 22nd, 2018 4:40 pm

मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल में परिवार नियोजन शिविर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। फैमिली प्लानिंग के आपरेशन के बीच में ही पहले तो पेट में हवा भरने के उपकरण में खराबी आ गई और बाद में कार्बनडाइआक्साइड गैस का सिलेंडर ही खत्म हो गया। इस कारण महिला का आपरेशन आधा ही रोकना पड़ा। यही नहीं, परिवार नियोजन कैंप के दौरान जिस मुलाजिम ने गैस की व्यवस्था करनी थी, वह भी मौके पर से गायब था। इस पर भी सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि आपरेशन के लिए ऐनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट को सुबह तक इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि आज परिवार नियोजन के आपरेशन रखे गए हैं। इस कारण आपरेशन करवाने के लिए पहुंची महिलाओं को जहां दिन भर भूखा प्यासा रहना पड़ा, वहीं अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बता दें कि जोनल अस्पताल में परिवार नियोजन के 30 आपरेशन रखे गए थे। डेढ़ बजे आपरेशन शुरू हुए तो पहले मशीन में खराबी आ गई, इस कारण दो घंटे मशीन ठीक करवाने में ही लग गए। मशीन ठीक कर काम शुरू ही हुआ था कि दसवें आपरेशन के वक्त पेट में हवा भरने वाले कार्बनडाइआक्साइड गैस का सिलेंडर ही खत्म हो गया। इस कारण महिला का आपरेशन बीच में हो रोका गया। महिला पेट में एक जगह ही क्लैंप लगाया था, दूसरी जगह कैंप लगाना बाकि था। इसके बाद महिला को एनेस्थिसिया से हटा कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डाक्टरों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को सूचित किया, लेकिन डाक्टरों के मुताबिक सुनवाई नहीं की गई। शाम सात बजे के बाद फिर से आपरेशन शुरू हो पाए और 10:30 बजे तक आपरेशन चलते रहे। बहरहाल प्रबंधन की लचर व्यवस्था का खामियाजा यहां पर दिन भर भूखी और प्यासी रही महिलाओं को भुगतना पड़ा। उधर सीएमओ डाक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि जिसकी भी लापरवाही है उस पर कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App