मदर डेयरी ने किया ओर्गेनिक फूड सेगमेन्ट में प्रवेश

By: Dec 20th, 2018 3:51 pm

मदर डेयरी ने किया ओर्गेनिक फूड सेगमेन्ट में प्रवेश

मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने सफल आर्गेनिक नाम से ताज़ा फलों एवं सब्ज़ियों के साथ ही कृषि उत्पाद लॉन्च किया है। कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि नई रेंज सफल के मौजूदा खाद्य उत्पादों के साथ दिल्ली एनसीआर के 100 चुनिंदा सफल बूथों पर उपलब्ध होगी। सफल आर्गेनिक के तहत ताज़ा फलों और सब्ज़ियों जैसे सेब, अनार, मौसम्बी, नींबू, आलू, टमाटर, प्याज़, अदरक, लहसुन आदि उपलब्ध हाेंगे। ये ताज़ा फल और सब्ज़ियां महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मध्यप्रदेश और उत्तराखण्ड के सर्टिफाईड आर्गेनिक्स किसानों से प्राप्त किए जाएंगे। ताज़ा फल और सब्ज़ियों के अलावा सफल आर्गेनिक किचन इन्ग्रीडिएन्ट्स रेंज भी पेश करेगा जिसमें दालें, चावल, मसाले, बाजरा, मेवे, आटा, बेसन, चीनी, नमक, पोहा तथा बायो-डीग्रेडेबल एवं रीसाइक्लेबल पैकेजिंग के विकल्प शामिल हैं।कंपनी के निदेशक डॉ सौगत मित्रा ने कहा कि सफल हमेशा से किसानों और उपभोक्ताओं को एक ही मंच पर लाकर जहां एक ओर उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है वहीं यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उचित बाज़ार मिले। उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ओर्गेनिक फल एवं सब्ज़ियों तथा किचन इन्ग्रीडिएन्ट्स की नई रेंज उतारे जा रहे हैं जो सभी विनियामकों, उद्योगों, गुणवत्ता एवं खाद्य सुरक्षा के मानकों के अनुरूप हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App