मनाली में हल्के हिमपात से खिले सैलानियों के चेहरे, पर्यटन को मिली संजीवनी।

By: Dec 6th, 2018 1:04 pm

मनाली — मनाली में गुरुवार सुबह हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। दो दिन से घाटी में बदल रहे मौसम को देख लोग पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि पर्यटक नगरी में कभी भी बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। हलांकि गुरुवार अलसुबह लोगों के मन की मुराद पूरी हुई, लेकिन हिमपात का दौर कुछ ही देर चला लेकिन इसने क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट ला दी है। मनाली शहर के अलावा बशिष्ठ व पलचान तक हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। उधर, रोहतांग दर्रे पर भी मौसम खराब ऐसा ही बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने रोहतांग दर्रा लांघने वाले लोगों से अपली की है कि वे मौसम को ध्यान में रख ही दर्रे को लांघे। दूसरी ओर, मनाली में गुरुवार सुबह हुए हल्के हिमपात के बाद मालरोड पर भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। हलांकि कुछ पर्यटक ठंड अधिक होने के कारण होटलों में ही दुबके रहे। बहरहाल, मनाली शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में हुए इस हल्के हिमापात ने मनाली के विंटर सीजन में जान डाल दी है। होटल कारोबारियों का कहना है कि मनाली के पर्यटन कारोबार के लिए यह लाभदायक साबित होगा। उनका कहना है कि मनाली में सैलानी बर्फ देखने के लिए ही आते हैं। ऐसे में दिसंबर माह में सबको यह उम्मीद रहती है कि यहां पर बर्फबारी जरुर होगी। मनु की नगरी मनाली में गुरुवार को हुए हल्के हिमपात के बाद कारोबारियों को व्हाइट क्रिस्मस की भी उम्मीद है। यहां बता दें कि मनाली में 20 दिसंबर के बाद होटल पूरी तरह पैक बताए जा रहे हैं क्योंकि सैलानियों ने पहले ही ऑन लाइन बुकिंग करवा दी है। ऐसे में गुरुवार को हुए हल्के हिमपात ने जहां करोबारियों के चेहरों पर चमक ला दी है,वहीं मनाली में पर्यटकों की संख्या भी बढऩे की उम्मीद है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App