मलोया वेलफेयर ने बांटे कंबल

By: Dec 16th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – मलोया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने जरूरत मंद लोगों को 100 कंबल और शालें बांटी। हर साल की तरह इस साल भी यह कार्यक्रम मलोया कालोनी के श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ एवं दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया। इस मौके पर मलोया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस मौके पर एरिया काउंसलर राजेश कालिया, प्रमिला देवी, अनिल दुबे, हरदीप सिंह, सचिन लोटिया, उदयराज यादव, मदन परमार, संजय बिहारी, नरेंद्र कुमार शर्मा, बलदेव शर्मा, बाबू सिंह जंडियाला,  फूलसिंह राजू, राकेश मिश्रा, राधेश्याम, रूद्र तिरपाठी, सुरिंद्र भाटिया, रामस्वरूप छाबड़ा, आरती,  कन्या समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App