मशराली उत्सव में नाटियों पर झूमे दर्शक

By: Dec 7th, 2018 12:07 am

संगड़ाह –उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव पुन्नरधार में आयोजित मशराली उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में दर्शक सिरमौरी लोक गायक राजेश नीटू तथा प्रकाश भारती की नाटियों पर जमकर थिरके।  राजेश नीटू ने अपने कार्यक्रम का आगाज सिरमौरी भक्ति वंदना पानी रे दिवे से किया तथा इसके बाद बागों दे पाके कछुओं, कोईके रा नोरिया, मारू दी ताजी दासिए, कड़वा करेला अडि़ए तथा नई आवणा तेरे आगणे आदि नाटियों से दर्शकों की वाहवाही लूटी। सिरमौरी गायक प्रकाश भारती द्वारा तेरी जवानी बड़ी मस्त, मानी जा मेरा कहणा, डालिए हेमुए, पोछमी रे डेरे मिनुए व आंखटी मिलाई जा आदि नाटियों से युवा श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। नन्ही लोक गायिका सिमरन भारती द्वारा बड़ी याद आंव तेरी, बदले तेवर तेरे व आंखे दा सूरमा आदि लोक गीतों से दर्शकों की तालियां बटोरी गई। पुन्नरधार में बुधवार मध्यरात्रि तक चली मशराली की संध्या की वर्मा ज्वैलर्स सोलन के मालिक नरेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नाटियों का लुत्फ उठाया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App