महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन

By: Dec 10th, 2018 12:05 am

 ऊना—कमल गैस एजेंसी ऊना के तत्त्वावधान में रविवार को एनआरजी प्लाजा ऊना में गृहिणी योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि गैस एजेंसी के एमडी नरेश कुमार व मैनेजर बलवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गृहिणी योजना के तहत अरनियाला, टक्का, कोटला खुर्द, मलाहत, नंगल सलागड़ी, चरोला सहित अन्य गांव की 60 महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गृहिणी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जिला में अब तक हजारों महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जहां गृहिणियों की रसोई धुआं मुक्त हुई है, वहीं उन्हें चूल्हे के धुएं से उत्पन्न होने वाली कई बीमारियों से भी उन्हें निजात मिलेगी। सतपाल सत्ती नेे कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और देशभर में स्वच्छ ईधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की जमा राशि और गैस चूल्हे के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके लिए सरकार हर गैस कनेक्शन पर 3500 रुपए का खर्च वहन कर रही है। प्रदेश सरकार निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए अंत्योदय की भावना से पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबकों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं शुरू की गई हैं जिससे इन वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। इस अवसर पर रजनी कालिया, पवन कपिला, राज कुमार पठानिया, सुखविंद्र सांगरा, शिव मैहन, ऋषि मैहन, रजनी, सुखविंद्र कौर सहित अन्य उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App