मां नयनादेवी के दरबार में रवीना टंडन

By: Dec 17th, 2018 12:15 am

आम भक्तों की तरह लाइन में खड़ी रही प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री

नयनादेवी – बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पेरेंट्स के साथ गुपचुप तरीके से मां नयना के दर पहुंचकर शीश नवाया। इसके बाद वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। रवीना टंडन का यह दौरा गोपनीय था। हालांकि रवीना टंडल के आने की किसी को सूचना तक नहीं थी और अपना मुंह मफलर से ढककर रवीना टंडन नयनादेवी पहुंची और गुपचुप तरीके से कतार में खड़े होकर मां नयनादेवी के दर्शन किए। बाद में पुजारियों ने रवीना टंडन को मां नयना के दर्शन करवाए। इसके साथ अभिनेत्री को मां की चुनरी भेंट कर भी सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय तक नयनादेवी में पुजारियों से अभिनेत्री ने बातचीत भी की और फिर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं। खास बात यह रही कि रवीना टंडन के आने की किसी को सूचना नहीं थी। पता चलने पर काफी लोग अभिनेत्री के दीदार व ऑटोग्राफ लेने के लिए मंदिर पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। जानकारी के अनुसार रविवार को नयनादेवी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था। दोपहर के समय बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन आम भक्तों की तरह नयनादेवी पहुंची और आम लोगों की तरह पहुंची मां के द्वार घंटों लाइन में खड़ी रहीं। इस दौरान रवीना टंडन ने पूरी तरह से अपने मुंह को ढका हुआ था, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। रवीना जब मुख्य मंदिर के पास पहुंची तो एक पुजारी को इशारा करके बुलाया और फिर अपनी पहचान बताई। इसके बाद पुजारियों ने उन्हें माता के दर्शन करवाए। इस दौरान पुजारी अमित कुमार, रिंकू शर्मा, विक्की शर्मा और विशाल और मंदिर काउंटर इंचार्ज विनय ने मंदिर न्यास की तरफ जब उन्हें माता की चुनरी भेंट की। तब उन्होंने अपने मुंह से कपड़ा हटाया।

पुजारी जी! मैं मोहरा फिल्म की हीरोइन हूं…

मंदिर अधिकारी दुर्गा दास यादव ने बताया कि अभिनेत्री रवीना टंडन आम श्रद्धालुओं की तरह अपने परिजनों के साथ मंदिर पहुंची और घंटों लाइन में लगी रहीं। बाद में मुख्य मंदिर पहुंचकर पुजारी को अपनी पहचान बताई कि वह मोहरा फिल्म की हीरोइन रवीना टंडन हैं और उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचकर फ्लाइट पकड़नी है। उन्होंने पुजारी से जल्द पूजा अर्चना करवाकर मां के दर भोग लगाने का आग्रह किया। इस पर पुजारी ने मां की पूजा अर्चना करवाई। पुजारियों ने उन्हें मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App