माउंट कार्मल स्कूल में ‘मेरा प्यारा हिमाचल’

By: Dec 9th, 2018 12:10 am

 ऊना—माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रक्कड़ कालोनी (ऊना) में शनिवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि एसपी ऊना दिवाकर शर्मा, जनरल मैनेजर माउंट कार्मल स्कूल ओसीडी फादर अब्राहिम, निदेशक माउंट कार्मल स्कूल फादर जोसेफ थैकल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं प्रधानाचार्य फादर थॉमस वाजाकलां ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों का ब्यौरा सभी के समक्ष रखा। अपने संबोधन में मुख्यातिथि उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि माउंट कार्मल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के केवल दो ही मूल मंत्र है। कड़ी मेहनत व उत्सुकता के बल पर ही हम कामयाबी हासिल कर सकते हैं। स्कूली बच्चे भी कड़ी मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसलिए अगर किसी कार्य को मन लगाकर किया जाए को उसे पाना मुश्किल नहीं होता। उन्होंने स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। इसलिए बच्चे को हर फील्ड में निपुण होना होगा, तभी सफलता की बुलंदियों को छुआ जा सकता है। प्रधानाचार्य फादर थॉमस वाजाकलां ने कहा कि माउंट कार्मल स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हंै। इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त स्टाफ की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में कर्नल संकेतयोग, फादर जेमस मनापुरम, जेमस बलाचेरी, जॉजी, थॉमस सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बटोरीं दर्शकों की तालियां

इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई। स्कूली बच्चों ने सर्वप्रथम प्रियर ड्यू से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने आकर्षक अंदाज में एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अस्तमा सत गुमाया, बियानवेनवे डांस, रैट्रो टू मैट्रो, फॉक लोर ऑफ नॉर्थन इंडिया, रोक एन रोल, माई नेशनल माई प्राईड, डाउन द मनी लेन, सुफिया अंदाज, रोबोटिक हिप होप, फरोम दो चेयर, खेल-खो में, वर्डस ऑफ विज्डम, मेरा प्यारा हिमाचल, मिनीऐचर इंडिया, ताल से ताल से मिलाओ, वतन के रखवाले, फ्रेटनल बलैसिंग, बालीबुड हंगामा, चले पंजाब, मैरी क्रिसमस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोंरीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App