माउंट कार्मेल में डांस का तड़का

By: Dec 8th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ में संस्थापक सप्ताह के दूसरे दिन भव्य प्रस्तुतियां

चंडीगढ़ -माउंट कार्मेल स्कूल, सेक्टर-47 बीए चंडीगढ़ के 31वें संस्थापक सप्ताह के दूसरे दिन का कार्यक्रम टैगोर थियेटर में आयोजित हुआ। इस मौके पर कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों ने समारोह में एक मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि कक्षा आठ से 12 तक के छात्रों ने शाम के समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुबह के कार्यक्रम का आगाज ‘आमंत्रण’ के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सेमी क्लासिकल डांस क्लब के छात्रों ने एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस समारोह में विजय वर्धन, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग, हरियाणा  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डा. एनी चार्ल्स और डा. चार्ल्स सैमुअल ने सत्र 2017-18 के लिए नौ छात्रों को बैस्ट ऑल राउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल डा. परवीना जॉन सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इनमें से अनेक बच्चे बहुत बड़ी और विविध जिम्मेदारियां संभालेंगे। उन्होंने सभी बच्चों से जीवन में कड़ी मेहनत करने को कहा। वहीं शाम के कार्यक्रम में स्कूल के ऑर्केस्ट्रा गु्रप ने दिलचस्प गीत पेश किए, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त कमल किशोर यादव ने मुख्यातिथि शिरकत। कार्यक्रम के दौरान 18 छात्रों को बैस्ट ऑल-राउंड स्टूडेंट्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App