मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

By: Dec 20th, 2018 12:05 am

केलांग -इंटरनेट समेत कई अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर लाहुल-स्पीति कांग्रेस पांच दिनों के भीतर सरकार प्रशासन के खिलाफ  हल्ला बोलेगी। कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं नेशनल एसटी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि भाजपा के सत्तासीन होने के बाद घाटी में सरकारी तंत्र पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि लाहुल में पिछले दो सप्ताह से इंटरनेट सेवा ठप है। रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद भी सरकार ने हेलिकाप्टर सेवा शुरू नहीं की है, जबकि आपातकाल स्थिति मंे भी मरीजों और परीक्षार्थियों को रोहतांग टनल हो कर बाहर निकलने के लिए प्रशासन की तरफ   से अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मार्कंडेय विपक्ष रहते हुए उनपर पर्यटक बन कर दिल्ली मंे ही सत्ता सुख भोगने का आरोप लगाते रहे हंै, लेकिन आज खुद केबिनेट मंत्री बनने के बाद जनता के दुख तकलीफ  को भूल गए हैं। पिछले एक साल से मंत्री ने जनता को केवल झूठे सब्जबाग दिखा कर ठग रहे हैं। वहीं, सितंबर महीनें में हुई बर्फबारी के कारण लाहुल में सेब से लदे लाखों पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा के अढ़ाई महीने बाद भी राज्य और केंद्र सरकार की तरफ  से जनजातीय किसानों को राहत के नाम पर एक रुपए तक जारी नहीं हुआ है। रवि ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों घाटी से कुछ रेफर मरीजों को डीसी लाहुल-स्पीति ने रोहतांग टनल से जाने की अनुमति नहीं दी। पीडि़तों की शिकायत के बाद उनके हस्तक्षेप के बाद ही जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि घाटी की कुछ परीक्षार्थी रोहतांग टनल से निकलने के लिए अनुमति के लिए तीन दिनों तक उपायुक्त कार्यालय का चक्कर काटते रहे, लेकिन उपायुक्त ने अनुमति देने से साफ  इनकार कर दिया। अधिकारियों की इस तरह का रैवया यह लोक तांत्रिक प्रणाली में स्वीकार्य नहीं है। रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल-स्पीति कांग्रेस 22 दिसंबर को कुल्लू के ढालपुर मैदान में बैठक का आयोजन करने जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि केबिनेट मंत्री मार्कंडेय जनजातीय लोगों की समस्याओं को दरनिकार कर सत्ता सुख लेने में लीन हैं। उन्होंने कहा कि आईटी मंत्री होने के बावजूद लाहुल में इंटरनेट सेवा ठप है, जिससे सरकारी कामकाज ठप है। सहगल ने कहा कि सांसद रामस्वरूप ने रोहतांग टनल होकर सप्ताह में एक बार बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन यह केवल जुमला साबित हुआ है। भाजपा के एक साल के साशन में जनता हर बुनियादी सुविधाओं से महरूम है। उन्होंने कहा कि पांच दिनों के भीतर हेलिकाप्टर सेवा के साथ इंटरनेट सेवा बहाल नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार के पुतला फूंक कर धरना प्रदर्शन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App